
Bijnor : हल्दौर क्षेत्र के ग्राम पैजनिया में चांदपुर–नहटौर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक अयान की मौत हो गई। हादसे में आवारा बछड़ा भी मर गया।
थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी सरफराज अहमद का पुत्र अयान चांदपुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता था। मंगलवार को वह चांदपुर से अपने भाई जीशान और तहेरे भाई साकिब के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
जब वे पैजनिया स्थित शराब के ठेके के पास पहुंचे, तभी सड़क पर घूम रहे एक आवारा बछड़े से अयान की बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अयान गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने डायल-112 की मदद से अयान को जिला चिकित्सालय बिजनौर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीशान और साकिब को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
अयान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि अयान हेलमेट पहने होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।










