बिजनौर : मंडावली थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर भाकियू का आक्रोश

बिजनौर। नजीबाबाद तहसील एवं मंडावली थाना क्षेत्र में नदी सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रहे अवैध मिट्टी व बालू खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी रोहिताश सिंह ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद के नाम तहसीलदार को व पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुलिस को भी ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि 13 जनवरी तक अवैध खनन बंद नहीं कराया गया तो पहली कड़ी में तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। संगठन का कहना है कि शासन के निर्देशों के बावजूद जेसीबी व भारी मशीनों से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है। बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टरों और डंपरों से मिट्टी व बालू की ढुलाई खुलेआम हो रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। और प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है।

किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इससे किसानों की जमीन, ग्रामीण सड़कें और जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं।

भाकियू ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अवैध खनन पर रोक लगाई जाए, दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो तथा जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। संगठन ने चेताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उपस्थित रामोद कुमार व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू, नगर अध्यक्ष जलालाबाद मोहम्मद रफीक, राज कुमार फौजी सोहेल खान सुंदर सिंह मोहम्मद जाकिर नईम अहमद मोहम्मद इरफान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : ‘प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो…’ पीड़िता और चाचा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सच हुआ तो बदल जाएगा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें