Bijnor : नजीबाबाद में साइबर क्राइम पर जागरूकता गोष्ठी, सीओ ने व्यापारियों को सावधान किया

Najibabad, Bijnor : नगर में कोटद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में साइबर क्राइम को लेकर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नीतीश प्रताप सिंह ने उपस्थित व्यापारियों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल और लिंक के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के उपाय विस्तार से बताए।

सीओ ने कहा कि नजीबाबाद क्षेत्र में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, ऐसे में व्यापारियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने संदिग्ध कॉल से सावधान रहने, ओटीपी साझा न करने और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी।

गोष्ठी के दौरान व्यापारियों ने मंडी परिसर और उसके आसपास रास्तों पर खड़ी अवैध गाड़ियों को हटवाने की मांग भी उठाई, जिससे आवागमन में हो रही परेशानी पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा सका।

सीओ ने व्यापारियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें