Bijnor : खेत पर जबरन कब्ज़े का आरोप, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत, न्याय और कार्रवाई की मांग

Kiratpur, Bijnor : थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा निवासी एक बुजुर्ग, बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, ने अपने खेत पर जबरन कब्जा किए जाने के मामले में थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़ित महिपाल सिंह की शिकायत में बताया गया कि उनकी कृषि भूमि मौजा खानपुर सरफुद्दीन में स्थित है, जिसका गाटा संख्या 328/4 है। उक्त भूमि एक दादलाही संपत्ति है, जिसमें कुल 16 खातेदार हैं, और महिपाल सिंह की हिस्सेदारी 0.0014 दर्ज है।

महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी अनुपस्थिति में जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में भागेश चौहान पुत्र रोहितास सिंह, रोहितास सिंह पुत्र भगवंत सिंह, अरविंद कुमार पुत्र घासी राम और रविन्द्र पुत्र घासीराम निवासी मोहल्ला नवादा, किरतपुर का नाम शामिल किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि ये लोग न केवल जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि मौके पर मौजूद परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी दे रहे हैं।

प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 24 नवंबर 2025 को आरोपियों द्वारा उनकी कृषि भूमि जोत दी गई, जिससे जमीन में बोई हुई सरसों की फसल नष्ट हो गई और पीड़ित परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ। महिपाल सिंह ने मौके पर जाकर आपत्ति जताई, लेकिन आरोपियों ने सुनवाई नहीं की और विवाद व तनाव का माहौल बना रहा।

पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर तत्काल कानूनी कार्रवाई, निर्माण कार्य रोकने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, ताकि भविष्य में गंभीर विवाद और अनहोनी को रोका जा सके। महिपाल सिंह ने कहा कि वे बीमार हैं और विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें