
Noorpur, Bijnor : पुलिस ने अधिवक्ता संजीव कुमार पर हमला करने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गत बुधवार देर शाम मुरादाबाद स्थित डायमंड सिटी में अपने कार्यालय में बैठे कस्बे के मोहल्ला कबीरनगर निवासी अधिवक्ता संजीव कुमार पर आकाश ने अपने पाँच–छह साथियों के साथ मिलकर तमंचे व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
घटना के संबंध में अधिवक्ता संजीव कुमार ने आरोपी आकाश पुत्र विकेश सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। अधिवक्ता पर हमले की घटना से क्षेत्रीय अधिवक्ता संघ में रोष फैल गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर संघ ने एसओ विकास कुमार को ज्ञापन सौंपा था।
पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी आकाश को तमंचे सहित गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।










