
Bijnor : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र के मोटा महादेव चौकी के पास अवैध मिट्टी खनन में लिप्त खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरे एक डंपर को मौके पर पकड़कर सीज कर दिया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी कि खनन माफिया रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन में संलिप्त दर्जनों ट्रैक्टर और डंपर रोज रात में गांव से शोरगुल करते और धूल उड़ाते गुजरते हैं, जिसके कारण ग्रामीण ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की समस्या से परेशान हैं। इसके साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन से गांव की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
जिला प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग को तत्काल मौके पर जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान खनन विभाग की टीम को मौके पर एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरा एक डंपर मिला। टीम ने दोनों को कब्जे में लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में किसी भी परिस्थिति में मिट्टी आदि का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।










