
- करीब दो सप्ताह पूर्व हुई लाखों की चोरी का एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर।
Noorpur, Bijnor : करीब दो सप्ताह पूर्व कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी डॉ रामपाल सिंह के बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े एक लाख की नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण व लेपटॉप चोरी कर लिया था। चोरी की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होगई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का आधार पर पड़ोस के ही एक युवक शौर्य उर्फ नानू व सनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना के एक आरोपी शौर्य उर्फ नानू को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया लैपटॉप बरामद कर लिया था। पुलिस ने शौर्य उर्फ नानू का चालान कर जेल भेज दिया था।जबकि घटना का दूसरा आरोपी सनी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।बताया जा रहा है कि चोरी के आभूषण व नकदी सनी लेकर फ़रार हो गया है।













