Bijnor : 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Bijnor : जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उस पर दो साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को बताया कि 5 अक्टूबर को नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दो वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गाजियाबाद निवासी संदीप सैनी ने उनकी बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। छह अक्टूबर को आरोपित संदीप सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए कुछ साक्ष्य छिपाने की बात कबूल की। देर रात घटना से जुड़ी वस्तुओं को बरामदगी के लिए आरोपित को लेकर पुलिस समीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में पहुंची। इसी दौरान आरोपित ने मौके पर पहले से छिपाए 12 बोर के तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस की कार्रवाई में एक गोली आरोपित के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें