
Nurpur, Bijnor : पुलिस ने धारदार हथियार से युवक पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस ने एक युवक को धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में घटना में प्रयुक्त छुरी के साथ गिरफ्तार किया है।
गत सोमवार को कस्बे के मोहल्ला शहीदनगर निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले युवक फरमान ने उनके पुत्र के साथ गाली-गलौच की और उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
एसआई श्रीकांत सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने युवक के चालान की पुष्टि की है।











