
Kiratpur, Bijnor : थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के ही चार युवकों को नामजद करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मोहम्मद फैज़ान पुत्र फरीद अहमद, निवासी ग्राम और पोस्ट भनेड़ा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका छोटा भाई हिफ़ज़ान बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे सोएब पुत्र इलियास, बुरहान पुत्र इलियास, वसीम पुत्र इलियास एवं मुस्तकीम पुत्र कासिम ने उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले में हिफ़ज़ान गंभीर रूप से घायल हो गया। जान बचाने के लिए उसने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया जा सका। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल हिफ़ज़ान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक हिफ़ज़ान की हालत नाजुक बताई जा रही थी।
इसके बाद पीड़ित मोहम्मद फैज़ान अपने घायल भाई को लेकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिससे पूरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










