Bijnor : चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक ने पकड़े जाने पर बुजुर्ग पर किया हमला

Nahtaur, Bijnor : नगर के मोहल्ला नौधा में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे युवक ने पकड़े जाने पर बुजुर्ग जहीर अंसारी पर हमला कर दिया। आरोपी युवक ने पहले उनके हाथ में काटा और फिर सिर पर डंडे से वार कर फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, जहीर अंसारी पुत्र जमीर अंसारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें घर में किसी के घुसने की आहट सुनाई दी थी। जब वे सीढ़ियों की ओर गए, तो वहां एक युवक मिला, जो चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुआ था। जहीर अंसारी ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो युवक ने उनके हाथ में काट लिया। इसके बाद उसने डंडे से उनके सिर पर प्रहार किया और मौके से भाग निकला।

घायल बुजुर्ग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि घायल का उपचार कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

घटना की सूचना पर आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष इकबाल अहमद सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और पीड़ित से जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें