Bijnor : ट्रांसफार्मर के तार से करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा, जिला अस्पताल से मेरठ रेफर

Mandawar, Bijnor : सर्दी लगने पर आग जलाने के लिए लकड़ी की झाड़ियाँ निकालते समय एक युवक ट्रांसफार्मर से नीचे लटके तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव मोहडिया निवासी विकास पुत्र बिजेंद्र उम्र 21 वर्ष शहवाजपुर अड्डे पर नाई की दुकान में हेयर कटिंग का काम करता है। रविवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ठंड लगने के कारण आग जलाने के लिए वह मोहडिया रोड पर लकड़ी की झाड़ियाँ लेने चला गया। पास में ही एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। उसके नीचे से झाड़ियाँ निकालते समय वह नीचे लटके एक तार के संपर्क में आ गया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे वह बुरी तरह झुलस गया।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें