Bijnor : पुलिस की कुर्सी पर बैठकर रौब दिखाने वाला युवक वायरल, क्षेत्राधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Bijnor : सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा पुलिस चौकी में दरोगा की कुर्सी पर बैठकर दरोगा की टोपी पहनकर रौब गालिब करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की अकबराबाद चौकी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी को पुलिस ने शांति भंग के मामले में चालान किया।

सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो थाना क्षेत्र की अकबराबाद पुलिस चौकी की बताई जा रही है। वीडियो में अकबराबाद निवासी ऊजैर पुत्र असलम दरोगा की टोपी पहनकर दरोगा की कुर्सी पर बैठा अपने रौब का प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक का शांति भंग के मामले में चालान किया।

क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी कुमार ने बताया कि वीडियो काफी पुराना प्रतीत हो रहा है और संभवत: एआई से तैयार किया गया है। प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें