
नूरपुर, बिजनौर। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी महिला सिंह ने अपने ही दो पुत्रों, रितिक व नितिन, ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गत 6 जनवरी को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। साथ ही, घर में रखी 20 हजार रुपये की नकदी, पांच तोला सोना और पांच सौ ग्राम चांदी भी ले गए।
पीड़िता का आरोप है कि जाते जाते वे उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं। उसने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया, क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। अभी तक ग्रामीण भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










