
Bijnor : डाक विभाग के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में मृतक की पहचान 32 वर्षीय सोनू पुत्र बृजेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम सिमला का निवासी था। सोनू पिछले 10 वर्षों से कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित साकेत कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
वह वर्ष 2008 से डाक विभाग में मृतक आश्रित कोटे के तहत कर्मचारी के पद पर कार्यरत था, जहां उसने अपने पिता की जगह ली थी। सोनू का विवाह 14 साल पहले जसपुर निवासी पूजा से हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं। सोनू ने देर रात अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की।
हालांकि, सोनू की मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद का वास्तविक कारण उन्हें भी ज्ञात नहीं है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।










