
Bijnor : कुत्तों ने हमला कर एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जनपद में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झाड़पुरा में बस्ती के पास ही एक छह वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बमुश्किल परिजनों ने बालक को कुत्तों से छुड़ाया।
परिजन पहले बालक को पीएचसी और फिर सीएचसी ले गए। जानकारी के अनुसार, गांव झाड़पुरा निवासी लोकमन सिंह का छह वर्षीय पुत्र कार्तिक बस्ती के समीप खेल रहा था। तभी उस बालक पर कुत्तों का एक झुंड हमलावर हो गया। वहां मौजूद बालक के दादा छत्रपाल सिंह सहित अन्य परिजनों ने बालक को कुत्तों से बचाया।
परिजन बालक को उपचार के लिए पहले पीएचसी कासमपुर गढ़ी ले गए, जहां से उसे सीएचसी भेज दिया गया। बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर किया गया। इसके बाद परिजन बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल बिजनौर ले गए।










