Bijnor : नहटौर रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन युवक घायल

  • भिलाई मिल के सामने दो बाइकों की सीधी भिड़ंत, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया

Jhalhu, Bijnor : नहटौर रोड पर रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। भिलाई मिल के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर से मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गाड़ना निवासी अवनीश पुत्र बिजेंद्र (25) अपने साथी संदीप पुत्र मुन्नू सिंह (26) के साथ सुपर स्प्लेंडर UP 20 AM 2492 पर नहटौर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे पीयूष पुत्र भूर सिंह (22), निवासी नांगल जाट, की HF डीलक्स UP 20 CM 7251 बाइक उनसे जा भिड़ी।

हादसे में अवनीश और संदीप को चोटें आने पर तत्काल पीएचसी नांगल जट भिजवाया गया, जबकि घायल पीयूष को मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया।

सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और यातायात सामान्य कराया। घटना के कारणों की जांच जारी है। जनपद में आज हादसों का दिन रहा। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में कुछ लोगों की मृत्यु हो गई और तीन दर्जन के लगभग घायल हुए जबकि 5 -6 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें