
Kiratpur, Bijnor : नगर के कीर्तिनगर स्थित अंबेडकर बस्ती में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के प्रसिद्ध पंडित सूर्यदीप शर्मा ने की।
सम्मेलन का शुभारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, साथ ही साहित्य बिक्री का स्टॉल भी लगाया गया, जहां उपस्थित लोगों ने विभिन्न पुस्तकों की खरीदारी की। पूरे परिसर को आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया था।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के सह जिला कार्यवाह सनत ने संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात सह सामाजिक समरसता प्रमुख महावीर ने हिंदुत्व के महत्व पर अपने विचार रखे। अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री हनी अहलावत ने पंच परिवर्तन विषय पर उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के दौरान अक्ष, शांतनु तथा श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबहादुर ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।










