
Najibabad, Bijnor : नजीबाबाद के क्षेत्र तहसील के ग्राम धनसिनी में फिर पकड़ा गया एक खूंखार गुलदार ।ग्राम धनसिनी में गुलदारों का ज्यादा से ज्यादा आतंक देखा जा रहा है। ग्राम धनसिनी में दो ढाई महीने के अंदर अंदर यह चौथा गुलदार आज फिर हुआ पिंजरे में हुआ कैद ।गांव वासियों में बना डर का माहौल। यह पिंजरा मास्टर अरविंद के खेतों पर लगाया गया था जहां किसानों ने आज सुबह अपने खेतों पर जाकर देखा तो सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, संजीव कुमार ,सीताराम सिंह ,सुनील कुमार ,महेंद्र सिंह खेतों पर पहुंचे लगभग समय 7 से 8:00 बजे का समय था ।
आज सुबह मंगलवार को 23-12-2025 को जब किसान सुबह-सुबह अपने खेतों पर गए तो उन्होंने गुलदार के बच्चा पिंजरे में कैद देखा तो गांव में हड़कंप मच गया और गांव वासी अधिक से अधिक संख्या में गुलदार को देखने पहुंचे। गुलदार का बच्चा दो से ढाई साल का बताया जाता है यह बच्चा मादा है। धनसिनी में गुलदारों की संख्या ज्यादा से ज्यादा देखे जा रही है ।
गांव वासियों का कहना है की वन विभाग की टीम से हमें ज्यादा से ज्यादा पिंजरा दिलाने की मांग है। सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने कब्जे में लेकर चले गए मौके पर रामकुमार रेंजर पहुंचे गांव वासियों ने ले राहत की सांस ली।










