Bijnor : दहेज़ उत्पीड़न के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bijnor : क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व कस्बे के मोहल्ला रविदास नगर निवासी जाकिर के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका पति और ससुराल पक्ष शादी में मिले दहेज़ से खुश नहीं थे तथा दहेज़ में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहते थे।

पीड़िता का आरोप है कि दहेज़ की मांग पूरी न होने पर पति जाकिर के साथ मिलकर शमा, अलफिया, शाकिर, नुसरत और बेबी पत्नी इकरामू उसे प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके देवर ताहिर ने उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

पीड़िता का कहना है कि तभी से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें