
Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। बीजापुर में बुधवार दोपहर से जारी मुठभेड़ में दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ स्थल से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है, जिसमें 303 राइफल, बीजीएल लांचर और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। गढ़चिरौली क्षेत्र में भी हुई मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों के शव मिले हैं। पुलिस इन चारों की पहचान में जुटी हुई है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को 12 माओवादी संगठन के सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें पांच-पांच लाख रुपये के इनाम वाले माडवी आयतु और माडवी देवा प्रमुख हैं। इसके अलावा, तीन लाख रुपये के इनामी कमली और दो लाख रुपये के इनामी माडवी हिडमा ने भी आत्मसमर्पण किया है। इस वर्ष अब तक नारायणपुर में 177 माओवादी संगठन के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले एक साल में, बसव राजू समेत चार केंद्रीय समिति के सदस्य और 463 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, जबकि 1500 से अधिक माओवादी संगठन में लौट आए हैं।
इस बीच, दंतेवाड़ा और बीजापुर में माओवादी आतंकियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के बेंचरम में ग्रामीण दशरू राम ओयाम और दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में वंड़ी कोर्राम की हत्या कर दी गई है। चार साल पहले, माओवादियों ने वंडी के बेटे हरेंद्र की भी हत्या की थी। इस वर्ष, माओवादी हिंसा में कम से कम छह शिक्षकों सहित लगभग 25 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल, बस्तर क्षेत्र में माओवादियों की हिंसा से 68 नागरिक मारे गए थे।
माओवादी संगठन ने फिर शांति वार्ता की इच्छा जताई है, लेकिन सरकार ने इसे खारिज कर दिया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि माओवादियों के लिए मुख्यधारा में लौटने का एकमात्र रास्ता आत्मसमर्पण है। उन्होंने कहा कि वार्ता का कोई सवाल ही नहीं है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस प्रस्ताव को माओवादियों की चाल मान रही हैं। उनका कहना है कि संगठन के पूरी तरह समाप्त होने के करीब हैं और इस तरह की किसी भी पहल के झांसे में नहीं आएंगे। उल्लेखनीय है कि माओवादी प्रवक्ता अभय ने 15 अगस्त को यह पत्र लिखा था। केंद्रीय एजेंसियों का मानना है कि पत्र की शैली, फोटो और ईमेल आईडी संदिग्ध हैं। पिछले 10 महीनों में, माओवादी संगठन ने सातवीं बार शांति वार्ता की अपील की है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में, माओवादी संगठन ने मुखबिर होने के संदेह में ग्रामीण देवेंद्र यादव का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस दौरान माओवादियों का एक पोस्टर भी मिला है। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि जंगल के पास गोली चलने और शव देखने की आवाज सुनी गई है, लेकिन देर रात तक कोई शव नहीं मिला है।
यह भी पढ़े : Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, मलबे के साथ बहे 6 लोग; बचाव अभियान शुरू