‘बिहार के बच्चे ‘रंगदार’ नहीं बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और न्यायाधीश बनने चाहिए, दूसरे चरण से पहले सीतामढ़ी में RJD पर बरसे पीएम मोदी

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी ने सीतामढ़ी में RJD पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं के चुनाव प्रचार में बिहार के बच्चों के भविष्य को लेकर उनकी सोच साफ दिखती है। पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार के बच्चे “रंगदार” नहीं बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और न्यायाधीश बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ाने के लिए किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप और खेल सामग्री दे रही है।

पीएम ने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल के जंगलराज में बिहार में कोई बड़ा उद्योग, अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं बना। RJD और कांग्रेस सिर्फ ताले लगाना जानते हैं, जबकि विकास की बातें उनके लिए केवल “सफेद झूठ” हैं।

प्रधानमंत्री ने जनता से सवाल किया, “बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर?” और जोर देकर कहा कि अब बिहार में स्टार्टअप और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले बच्चों के लिए रास्ता साफ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें