
Bihar Election : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर को भागलपुर के हवाई अड्डे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इसी बीच भागलपुर के घंटाघर चौक पर महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सुंदर रंगोली बनाकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई हैं।
महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब प्रधानमंत्री मोदी अंग की धरती पर आ रहे हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका स्वागत पूरे सम्मान और उत्साह के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है और इस बार भागलपुर की जनता एनडीए को भारी समर्थन देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़े : हाथ-पैर तोड़े और नाक में भर दी रेत व गोंद… बहराइच में 15 साल की लड़की की निर्मम हत्या, परिजन बोले- ‘रेप हुआ…’















