
Bihar News : बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले में हर रोज एक नया कांड सामने आ रहा है। बांका जिले के नरौन गांव में 86 वर्षीय विधवा सुदामा देवी आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि के कारण पेंशन से वंचित हैं। उनके आधार कार्ड में उनकी उम्र 36 वर्ष दर्ज है, जबकि उनके पुत्र की उम्र 63 वर्ष है। वह वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहा है। सुदामा देवी इस समस्या का समाधान खोजने के लिए बार-बार प्रखंड कार्यालय का दौरा कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
सामाजिक व्यवस्था की खामियों के कारण गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नरौन गांव से एक नया मामला सामने आया है, जिसमें आधार कार्ड में आई तकनीकी खामियों के चलते 86 वर्षीय विधवा सुदामा देवी को पेंशन नहीं मिल पा रही है।
विधवा को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उनके बेटे विनोद कुमार की उम्र 63 साल है। वह वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है। सुदामा देवी पेंशन पाने के लिए बार-बार मुखिया और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’