
Bihar Voter List Revision : पटना में बिहार वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान चुनाव आयोग ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों की मौजूदगी मिली है।
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में एसआईआर के तहत किए गए इस सर्वेक्षण में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक पाए गए हैं। यह खुलासा निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चिंता बढ़ाने वाला है।
बता दें कि जो लोग 1 अगस्त को जारी होने वाली मतदाता सूची के प्रारूप में अपने नाम नहीं पाते हैं, वे अपने प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित अधिकारी के समक्ष अपील कर सकते हैं। इन अपीलों को जिला निर्वाचन अधिकारी और फिर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले, इन दावों और शिकायतों की जांच की जाएगी, ताकि यदि कोई गलती या अनियमितता पाई जाती है तो उसे ठीक किया जा सके।