Bihar : नवादा में युवक का शव तालाब में मिलने पर ग्रामीणों ने काटा बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Bihar : बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक तालाब से 20 वर्षीय सूरज राजबंशी का शव बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत दुर्गापूजा मेला के दौरान हुई मारपीट के कारण हुई है, जिसके बाद भगदड़ मचने से युवक तालाब में गिर गया।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने युवक को बचाने के प्रयासों में उदासीनता दिखाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने आज थाना का घेराव किया, सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और आगजनी भी की।

मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें एक 45 वर्षीय महिला शोभा देवी घायल हो गईं। घायली महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

मौके पर तनाव को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर सीडीपीओ, बीडीओ और सीओ भी पहुंच चुके हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन प्रदर्शन जारी है।

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता को जन्म देती है और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में अब नहीं होगा पलायन! पीएम मोदी बोले- ‘NDA सरकार युवाओं को राज्य में दे रही रोजगार के अवसर’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें