ऋषिकुंड आने के लिए पकड़नी थी ट्रेन, ट्रैक पार करते समय कटकर 3 की मौत

बिहार में मालदा डिवीज़न अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के ऋषि कुंड हॉल्ट के पास अप गया हावड़ा एक्सप्रेश ट्रेन की चपेट में आने से आज दो महिला सहित एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई।

मरने वाले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम रुचि देवी, पुत्र 42 वर्षीय अमित ओर 65 वर्षीय उषा देवी है। सभी मृतक व रतनपुर गांव के ही रहने वाले हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड आ रहे थे। वहीं रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन आ गई औप हावड़ा की चपेट में आकर तीनों लोगों की मौत हो गई।

तीनों का क्षत- विक्षत स्थिति में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लेकिन इसकी सूचना स्थानीय जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है ।

जमालपुर रेल पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और शव को हटाया जा रहा है। परिजनों की माने तो मृतक तीनों अहले सुबह देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषि कुण्ड हॉल्ट गए थे । रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई जिसमें एक परिवार के मां बेटे है। रुची देवी के पुत्र और ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि ऋषिकुंड हॉल्ट पर ना ही प्लेटफॉर्म है ना दी फुट ओवरब्रिज है जिसके कारण हर साल कई लोग ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल