Bihar : पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से किया धमकी भरा पोस्ट, लिखा- ‘शाम 4 बजे होगा बिहार में बम विस्फोट’

Bihar : बिहार पुलिस को एक पाकिस्तानी एक्स हैंडल से गुरुवार की दोपहर 4 बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी मिली है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश जारी किया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस अधीक्षकों को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से प्रमुख स्थानों पर सघन जांच करने को कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक एक्स हैंडल के जरिए बिहार में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि 12 सितंबर को शाम 4 बजे बिहार में बम विस्फोट होगा। संदेश में चुनौती दी गई है कि यदि रोक सकते हो तो रोक लो। यह मैसेज पाकिस्तान के संगठन ‘तहरीके लब्बैक’ से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

इसके अलावा, गुरुद्वारे को भी बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी, जिसके बाद तुरंत ही सुरक्षा बलों ने सतर्कता बरतते हुए धार्मिक स्थल को खाली करवा दिया था।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। इससे पहले, 9 सितंबर को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे तुरंत ही खाली कराया गया था।

इसके अलावा, 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद परिसर की तलाशी ली गई थी। उस समय यह भी खबर आई थी कि बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने का अलर्ट भी जारी किया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया।

संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर संभव कदम उठा रही हैं।

यह भी पढ़े : मेरठ में मुजरे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! कोठे पर देह व्यापार करते मिली महिलाएं व बच्चियां, पास में ही है चौकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें