
नई दिल्ली : बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO भर्ती प्रक्रिया में बड़ा अपडेट आ गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार SHSB ने CHO लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में 5272 उम्मीदवार सफल
एसएचएसबी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 5272 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह सभी उम्मीदवार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत 4500 पद भरे जाएंगे, जो बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
कब और कहां होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11, 12, 13, 14 और 18 अगस्त 2025 तक चलेगी।
समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
स्थान: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान SIHFW, शेखपुरा, पटना-14
सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा उनका चयन रद्द किया जा सकता है।
परीक्षा की तिथि और आयोजन
Bihar SHSB CHO लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक कराया गया था। परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, लेकिन इनमें से केवल 5272 ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालिफाई कर पाए हैं।
ऐसे चेक करें Bihar SHSB CHO Result 2025
- सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर List of Candidates Shortlisted for Document Verification against Advt No. 02.2025 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही PDF फाइल ओपन हो जाएगी।
- PDF में अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और पिता का नाम चेक करें।
- भविष्य के लिए रिजल्ट की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर नियुक्त किया जाएगा, जहां वे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इससे न केवल उम्मीदवारों के करियर को एक स्थिर और सम्मानजनक दिशा मिलेगी, बल्कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी नई ताकत मिलेगी।