
Bihar Politics : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि पूर्व के प्रत्याशी को जब डॉ. सी.एन. गुप्ता ने हरा दिया, तो अब एक नाचने वाले को उम्मीदवार बना दिया गया है।
सम्राट चौधरी ने सभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव तक बिजली, सड़क और पानी पहुंचाया गया है। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिले और वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनें।
उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वे छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी के लिए चुनाव प्रचार करने रिविलगंज पहुंचे थें।
यह भी पढ़े : Bihar Election : तेजस्वी यादव देंगे जीविका दीदीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, लोन का ब्याज भी करेंगे माफ