
Bihar Election 2025 Result LIVE: बिहार की धरती पर लोकतंत्र का महायुद्ध समाप्त हो चुका है. 6 और 11 नवंबर को हुए दो चरणों वाले विधानसभा चुनावों में 67.13% रिकॉर्ड मतदान के साथ 24.3 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक परिपक्वता दिखाई. आज, 14 नवंबर 2025 को वोटों की गिनती के साथ सस्पेंस खत्म होने को है और NDA की सुनामी ने सबको चौंका दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है. जहां JD(U) अकेले 83 सीटों पर आगे चल रही है, BJP को 93, चिराग पासवान की LJP(RV) के 19 और जीतन राम मांझी की HAM को 5 सीटें मिल रही हैं. कुल मिलाकर NDA 200+ सीटों पर लीड कर रही है, जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है. नीतीश का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है.
दूसरी ओर, महागठबंधन (RJD-Congress-Left) की उम्मीदें धूल चाट रही हैं. तेजस्वी यादव की RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सिर्फ 26 सीटों पर सिमटती दिख रही है, जबकि कांग्रेस महज 3 पर जीतती नजर आ रही. यानी महागठबंधन कुल 31 सीटों तक सिमटता दिख रहा है. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज और मुकेश सहनी की VIP खाता भी नहीं खोल सकी है. साथ ही AIMIM जैसी पार्टियां भी लगभग गायब नजर आ रही हैं.
गोपालगंज विधानसभा सीट से भाजपा के सुभाष सिंह चुनाव जीते
गोपालगंज विधानसभा सीट से भाजपा के सुभाष सिंह चुनाव जीत गए है.
बीजेपी – सुभाष सिंह – 96862
कांग्रेस – ओमप्रकाश गर्ग 67920
एआईएमआईएम अनस सलाम 14225
जीते 28972
कुल 30 राउंड संपन्न। गिनती खत्म।
बाजपट्टी सीट से एनडीए उम्मीदवार रामेश्वर महतो जीते
सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रामेश्वर महतो 4000 मतों चुनाव जीत चुके हैं.
लौरिया विधानसभा सीट से चौथी बार जीते विनय बिहारी
बेतिया की लौरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी सिंगर विनय बिहारी लगातार चौथी बार जीत गए है. लौरिया विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके विनय बिहारी ने फिर से चौथी बार इस सीट से परचम लहराया है. भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि मुझे लौरिया की जनता ने सम्मान दिया है. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है मुझे 27 हजारों से उन्होंने जिताया है. मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा. जो काम विकास के मैंने किए हैं उसे और आगे बढ़ाऊंगा.
अचानक अर्श से फर्श पर पहुंचे तेजस्वी, जानें कैसे हुआ इतना बड़ा खेला?
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन आज तेजस्वी अचानक से चंद घंटों में अर्श से फर्श पर आ गए. सन 2010 में लालू जी वाली RJD की हाल 2025 में तेजस्वी के RJD की हो गई. कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर MY समीकरण कागज पर करते रहे और इधर ज़मीन पर यह मजबूत समीकरण हिल गया. यादव वोट में क्रैक के बिना NDA को इतना बड़ा समर्थन नहीं हो सकता है.
Bihar Election Result: चकाई से पूर्व मंत्री सुमित सिंह हारे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक चौंकाने वाली अपडेट जमुई से सामने आई है. जहां चकाई विधानसभा से सीट से पूर्व मंत्री सुमित सिंह हार गए हैं. सुमित सिंह को राजद उम्मीदवार सावित्री देवी ने हरा दिया है. सुमित सिंह पूर्व मंत्री और दिग्गज राजपूत नेता रहे नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. सुमित जदयू से चुनाव मैदान में थे.
बिहार के नतीजों पर खेसारी बोले- मुझे ईशवर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं
बिहार चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. छपरा से 12/28 राउंड की मतगणना के बाद खेसारी 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस नतीजे पर उन्होंने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं. वे कभी बुरे नहीं होते… मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा… जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा. मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं.”
Bihar Election Result Live: लवली आनंद बोलीं- हमें ऐसे ही नतीजों की उम्मीद थी
बिहार के रिजल्ट पर JDU नेता लवली आनंद ने कहा, “हमें यही उम्मीद थी। मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, जो विकास किया है, महिलाओं और बच्चों के लिए जो काम किया है, हमें ऐसे ही नतीजों की बिल्कुल उम्मीद थी. विपक्ष ने बहुत कुछ तिकड़मबाज़ी करने कोशिश की, लेकिन काम नहीं आया. यह महिला सशक्तिकरण का समय है, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…”
Bihar Election Result: मुकेश सहनी ने स्वीकारी हार, कहा- हम मंथन करेंगे क्यों हारे?
बिहार चुनाव के नतीजों पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुकेश सहनी ने कहा, “हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो जीते हैं-NDA, उनको मैं बधाई देता हूं…माताओं-बहनों का वोट NDA के पक्ष में गिरा है, जिसके कारण उनकी इतनी बड़ी जीत हो रही है…मैं जनादेश का सम्मान करते हुए इसे(हार) स्वीकार करता हूं. आने वाले समय में हम और मंथन करेंगे कि विफल होने का क्या कारण है…”
बिहार के नतीजों पर अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा/ जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है. नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार व NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. साथ ही, अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बिहार भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूँ. मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी.’
यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है।
श्री @narendramodi जी, श्री @NitishKumar…
बिहार की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है- विनोद तावड़े
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, ‘आज बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है. बिहार में एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री मोदी के इस आग्रह के कारण है कि ज्ञान का विकास – गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी – उनके विकास के लिए, आप (कार्यकर्ता) काम करते रहें, और जनता आपको आशीर्वाद देगी. ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें जाति या धर्म को देखे बिना, एनडीए सरकार ने सभी लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना जारी रखा है, और आज, परिणामस्वरूप, बिहार की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है.’
जो मुझे शक था वो सही निकला- दिग्विजय सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो मुझे शक था वो सही निकला. ये पूरा खेल छेड़छाड़ की गई मतदाता सूची और छेड़छाड़ की गई ईवीएम का है.















