
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए मतदान जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी बीच कई बूथों पर हल्की हलकी झड़प और राज्य के करीब 10 जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली हैं। वहीं बिहार शरीफ में पर्ची बांट रहे भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334-335 में ईवीएम खराब होने पर लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए। बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। दरभंगा के बूथ नंबर 153 पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हुई है। राघोपुर में भी ईवीएम खराब होने से मतदान रोकना पड़ा है। आज की 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।
पीएम मोदी की अपील
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान।
सुबह 9 बजे तक मतदान (प्रतिशत में)
पूरे बिहार में – 13.13
मधेपुरा- 13.74
सहरसा- 15.27
खगड़िया- 14.15
दरभंगा- 12.48
पटना- 11.2
भोजपुर- 13.11
बक्सर- 13.28
समस्तीपुर- 12.86
शेखपुरा- 12.97
मुज़फ़्फ़रपुर – 14.38
सारण- 13.3
बेगूसराय- 14.6
नालंदा- 12.45
मुंगेर- 13.37
वैशाली- 14.3
लखीसराय- 13.39
गोपालगंज- 13.97
सीवान- 13.35
लालू परिवार ने वोट डाला
पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू परिवार ने वोट डाला। लालू, राबड़ी, तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती ने मतदान किया। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा, मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है। तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सम्राट चौधरी,ललन सिंह ने किया मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना स्थित चकाराम प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 58 में डाला वोट डाला। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय सिन्हा ने किया मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सेना संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा, सेना पर बयान करके उन्होंने अपनी ही फजीहत कराई है। उन्हें कोई ज्ञान नहीं है। वे कालावती के घर गरीबी सीखते हैं… मोदी जी उसी वर्ग में पैदा हुए हैं।
कहीं बहिष्कार तो कहीं विवाद और कई जगह ईवीएम हुई खराब
मुजफ्फरपुर के 3 बूथ पर वोट बहिष्कार गायघाट विधान सभा में 3 बूथों पर वोट बहिष्कार हुआ है। बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है। दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। आधे घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुई। बख्तियार पुर के बूथ नंबर 316 में ईवीएम खराब हुई, इसकी वजह से मतदान केंद्र में लंबी कतार देखने को मिल रही है। राघोपुर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने पर मतदान रोका गया। बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे।
राज्य में करीब दस सीटे हैं जिन पर सभी की नजरें हैं जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है।सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर जिला) और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया।
पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव स्थित बूथ संख्या 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।















