
Bihar में आगामी नवंबर में चुनाव होने है, बीजेपी से लेकर RJD तक सभी दल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है, इसी बीच बिहार में उभरती पार्टी जनसुराज के साथ RCP सिंह की पार्टी आप सबकी आवाज (आशा) का विलय विलय हो गया है। 18 मई, रविवार को बिहार की राजधानी पटना में ASA का जनसुराज में शामिल हो गयी, गौरतलब है कि आरसीपी सिंह एकसमय पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे और बीजेपी के करीबियों में उनकी गिनती हुआ करती थी। ऐसे में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में RCP सिंह के दल आप सबकी आवाज का विलय होना, RJD से लेकर JDU तक सबके लिए एक बड़ा सरदर्द बन सकता है।
पहले भी RCP और प्रशांत रहे हैं साथ
ये पहली बार नही है जब PK और RCP गठजोड़ देखा गया हो, दोनों पहले भी साथ रह चुके है, पर तब प्रशांत किशोर खुद राजनीति में नहीं उतरे थे तब वो एक राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। 2015 में महागठबंधन की सरकार बनने के पीछे भी RCP और PK की अहम भूमिका थी, RCB सिंह तब जेडीयू के कद्दावर नेता हुआ करते थे।
पार्टी विलय पर जानकारी साझा करते हुए जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में जब महागठबंधन बना, लालू और नीतीश साथ आए लेकिन उससे पहले मैं और आरसीपी सिंह साथ आए थे। जितना अनुभव उनके पास है उतना किसी के पास नहीं है, उन्हें पता है एक राजनीतिक संगठन कैसे खड़ा होता है, आरसीपी सिंह का अनुभव जनसुराज की सोच को और मजबूत बनाएगा।
विलय को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि आज रविवार है, सूर्य भगवान का दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टी का विलय करूंगा, लेकिन यह हो गया, यह ईश्वर का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो सालों से बिहार में भ्रमण कर रहा हूँ, लोगों से मिल रहा हूँ और अब मैं एक नई लड़ाई के लिए तैयार हूँ। महागठबंधन के वक़्त हमने जैसी मेहनत की थी, अब फिर वैसी मेहनत होगी – मगर इस बार खुद के लिए…..
बिहार के विकास पर बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा हमने देखा है बिहार में अपार संभावनाएं हैं. खनिज हैं, मानव संसाधन हैं, बस पैसे की कमी है। JDU में था तब मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा था कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखिए, बिहार को मदद चाहिए, मुझे जवाब मिला कि प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत’ की बात करते हैं, लेकिन बिहार की चर्चा नहीं करते।
कौन है RCP सिंह
RCP सिंह शुरआत से राजनीति में नहीं थे, उनका इतिहास नौकर शाही से जुड़ा हुआ है, RCP पहले सिविल सर्विसेज के जरिये, IRS अफसर बने और 1984 में उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था। सेंट्रल कैडर में काम करते वक़्त वे नीतीश कुमार के संपर्क में आए और 7 साल तक उनके पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम किया। 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जब नितीश बिहार के मुख्यमंत्री बने तो RCP ने नीतीश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया। जिसके बाद 2010 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया और अपना राजनीतिक जीवन की शुरु किया।
ये भी पढ़ें :
हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/
Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/
ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/