Bihar Politics : प्रशांत किशोर का दावा बिहार में हारेगी भाजपा, बोले- ये वोटर्स अगर मान गए तो विपक्ष का होगा फायदा

Bihar Politics : जन सुराज पार्टी ने शनिवार को पटना के हज भवन में बिहार बदलाव सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रोफेसर, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हुए। इसके साथ ही, 250 से अधिक लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के नेता और सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय की भूमिका पर जोर देते हुए महागठबंधन को चुनौती दी कि वे मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उन जगहों पर हिंदू उम्मीदवार उतारेगी, जहां महागठबंधन मुस्लिम उम्मीदवारों का समर्थन करेगा।

प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे डरें नहीं और नई राजनीतिक दिशा की ओर बढ़ें। उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज अब लालटेन की तरह जलता रहा है, लेकिन अब इसकी रोशनी खत्म होने वाली है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी 50 प्रतिशत हिंदुओं में से यदि केवल 20 प्रतिशत भी साथ आ जाएं, तो उनकी लड़ाई जीतना निश्चित है। उन्होंने महागठबंधन को फिर से चेतावनी दी कि मुस्लिम समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देना जरूरी है।

यह भी पढ़े : Elvish Yadav : गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, दो दर्जन से ज्यादा चली गोलियां

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें