Bihar Politics : जेडीयू विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, भाजपा बैठक अभी भी जारी

Bihar Politics : बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने इस्तीफे के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे, जिसके बाद विधानसभा भंग कर दी जाएगी। नई सरकार के गठन के लिए 20 नवंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया गया है।

इस बीच, NDA गठबंधन में नेताओं के बीच बैठकें चल रही हैं और मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। वहीं, लालू परिवार में अंदरूनी फूट की खबरें भी सुर्खियों में हैं, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इसको लेकर राजनीतिक दलों में चर्चाएं तेज हैं। जेडी(यू) नेता कोमल सिंह ने कहा, “मुझे गर्व है कि बिहार को फिर से नीतीश कुमार नेतृत्व करेंगे।” वहीं, जेडी(यू) के संजय सिंह ने बताया कि विधायक दल की बैठक आज उनके घर पर होगी, जिसमें नीतीश कुमार को फिर से नेता चुना जाएगा।

संजय कुमार झा ने भी स्पष्ट किया कि सुबह 11 बजे जेडी(यू) की विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को नेता बनाया जाएगा, और दोपहर 3 बजे विधानसभा में एनडीए की बैठक में उन्हें नेतृत्व सौंपा जाएगा। इसके बाद, शाम को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े : पुष्पा झुकेगा नहीं..! देवरिया SP बोले- पुलिस को मिल जाए पुष्पा, लाठी-डंडों से झुका देंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें