Bihar NDA Manifesto : जेपी नड्डा संग नीतीश कुमार ने जारी किया घोषणा पत्र, ‘संकल्प पत्र 2025’ दिया नाम

Bihar NDA Manifesto : बिहार और बिहारियों की हालत में बदलाव को लेकर महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी वादों की फेहरिस्त जारी कर दी है। एनडीए सरकार की वापसी हुई तो राज्य और यहां के निवासियों के लिए क्या होगा, पढ़ें घोषणापत्र।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पटना के एक बड़े होटल में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता ने मिलकर ‘संकल्प पत्र 2025’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा विशेष रूप से मौजूद थे। इस घोषणापत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया गया है।

एनडीए की ओर से कहा गया कि अगले पांच साल में एक करोड़ नई नौकरियों और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को विकसित और खुशहाल राज्य बनाने के लिए व्यापक योजनाएं लागू की जाएंगी। घोषणापत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलसंसाधन, और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में विशेष जोर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में बुनियादी ढांचे का विकास, गांवों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही, छोटे उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। एनडीए का दावा है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो बिहार में निवेश का माहौल बेहतर होगा, और युवा वर्ग को बेहतर अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें