‘तुम तो मां नहीं पत्नी जैसी लगती हो..’ पिता ने गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी, मां बोली- ‘वो किस मांगता था’

Bihar News : बिहार के नालंदा में पिता ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का कहना है कि बेटे ने उसकी दूसरी पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया था। वह अपनी सौतेली मां से बोला था कि तुम मां जैसी नहीं पत्नी जैसी लगती हो। इसलिए उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को हत्या के तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना हरनौत थाना क्षेत्र के बड़ी मुढारी गांव की है। जहां 10 अगस्त की रात को 23 वर्षीय पिंटू कुमरा को उसके पिता श्याम राम ने गला घोंटकर मार डाला। आज बुधवार को पुलिस इस घटना का खुलासा किया है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को बेटे की हरकत के बार में बताया तो पुलिस भी चौंक गई। पिता ने कहा, “वो मेरी पत्नी से कहता था कि तुम मेरी मां नहीं पत्नी जैसी हो। इस पर गुस्से में मैंने गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसकी लाश गंगा नदी में बहा दी।”

सौतेले बेटे की हत्या के बाद मां ने पुलिस को बयान दिया कि बेटा उसपर गंदी नजर डालता था। सौतेली मां ने कहा, “पति जब दिल्ली में नौकरी करते थे तो वह सौतेले बेटे के साथ गांव में रहती थी। वो रोज मुझसे किस मांगता था। गलत व्यवहार करता था।”

यह भी पढ़े : बिहार SIR वोटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ‘एंटी वोटर और अलगाववादी है ये जांच’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल