बिहार में मौसम ने ली करवट, पटना समेत 15 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना। बिहार में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक सम्पूर्ण बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार सुबह से कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। कई जिलों में आज मौसम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, नवादा दरभंगा और मधुबनी में हल्के और माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

पटना समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही घने काले बादलों के कारण दिन में रात जैसी स्थिति देखने को मिली है। वहीं कामकाजी लोगों, स्कूली बच्चों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : Dehradun Cloudburst : देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, दो लोग लापता; कई दुकानें बही, टपकेश्वर मंदिर भी डूबा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें