प्यार के लिए दिखाई हिम्मत! गाजियाबाद टू खगड़िया तक दौड़ी, मंदिर में रचाई शादी, शादी के बाद पहुंची थाने

Bihar Love Story : गाजियाबाद की करिश्मा कुमारी और खगड़िया के रौशन कुमार की प्रेम कहानी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्यार पर पहरा हो तो भी इश्क और भी गहरा हो जाता है। 20 वर्षीय करिश्मा ने अपने 24 वर्षीय प्रेमी रौशन से मिलने और शादी करने के लिए हिम्मत जुटाई और सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर खगड़िया पहुंच गई हैं। यह प्रेम कहानी तीन साल पहले महेशखूंट के बन्नी गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई, जो अब शादी के बंधन में बंध गई है।

दोनों ने 26 जून को खगड़िया के एक शिव मंदिर में शादी रचाई। करिश्मा का कहना है कि उसने अपने प्रेमी रौशन से बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से विवाह किया है। “मैंने खुद निर्णय लिया और ग़ाज़ियाबाद से अकेले खगड़िया चली आई,” उसने कहा।

करिश्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले फोन पर रौशन से किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया था। उसी बहस के बाद उसने बिना किसी को बताए ग़ाज़ियाबाद छोड़ने का फैसला किया। वह ट्रेन से खगड़िया पहुंची और अगले ही दिन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। रौशन ने भी इस रिश्ते का समर्थन करते हुए कहा कि उसने करिश्मा से सच्चा प्यार किया है और अब दोनों ने विवाह कर लिया है।

लेकिन इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब करिश्मा की मां उर्मिला देवी को इस शादी का पता चला। उर्मिला ने पसराहा थाने पहुंचकर बेटी को वापस सौंपने की गुहार लगाई। उन्होंने परिजनों का आरोप लगाया कि रौशन कुमार ने बेटी का अपहरण किया है और उसे बहकाकर शादी के लिए मजबूर किया है। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोनों बालिग हैं और स्वेच्छा से शादी की है, इसलिए इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।

उर्मिला देवी ने यह भी आरोप लगाया कि थाने के एक अधिकारी ने उनसे डीजल का खर्च मांगा और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं, थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये निराधार और झूठे हैं।

करिश्मा की मां का दावा है कि उसकी बेटी नाबालिग है, जबकि करिश्मा के पास मौजूद आधार कार्ड के अनुसार वह बालिग है। इस मामले में अब उम्र और कानूनी वैधता की जांच की जा रही है।

खगड़िया की पिंकी देवी, रौशन की मां, ने इस रिश्ते को स्वीकार करते हुए कहा कि अब करिश्मा उसकी बेटी है और वह उसे पूरी तरह अपनाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…