प्रदूषण में बिहार ने दिल्ली को पीछे छोड़ा, टॉप-10 सिटी की लिस्ट में पांचवां नंबर

Bihar Pollution : सेंटर फॉर एनर्जी एंड क्लीन एयर रिसर्च (सीआरईए) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अब भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। सबसे ज्यादा प्रदूषण बर्नीहाट नामक जगह में पाया गया है, जो असम-मेघालय की सीमा पर है।

रिपोर्ट में 293 शहरों की हवा की गुणवत्ता का अध्ययन किया गया है। इनमें से कई शहरों की हवा भारतीय मानकों को भी पार कर गई है।

बता दें कि टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली के अलावा बर्नीहाट, हाजीपुर, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सासाराम, पटना, तालचेर, राउरकेला और राजगीर शामिल हैं।

इन शहरों में से चार बिहार के हैं, दो ओडिशा के हैं, और बाकी शहर दिल्ली, असम, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।

सीआरईए ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि यह आंकड़े 2025 की पहली छमाही के दौरान देशभर में हवा की गुणवत्ता का विश्लेषण कर तैयार किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु