Bihar : साथियों के साथ कार में सो रहा था अवैध बालू कारोबारी, सीने में दाग दीं गोलियां, मौत

Bihar : बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के सज्जादपुर टोला मस्जिद के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने दौना गांव के मो. शारिक (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय शारिक अपने दो साथियों के साथ कार में सो रहा था।

अचानक अपराधी पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मो. शारिक सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शारिक के परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के पास उसकी मौत हो गई।

इसके बाद शव को अमरपुर थाना लाया गया, जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। मृतक शारिक का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है; उसके खिलाफ अमरपुर, शाहकुंड और सजौर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी और आपराधिक मामलें दर्ज हैं।

बताया जाता है कि वह अवैध बालू के कारोबार में भी संलिप्त था। जानकारी के अनुसार, वह बालू तस्करों से कम दाम पर बालू खरीदकर दौना, सजाउर, गोबरनेय, बकछप्पर आदि इलाकों में बेचता था। घटना वाली रात, शारिक अपने सहयोगी के साथ पिकअप में बालू की खेप उतार रहा था, तभी अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।

यह भी पढ़े : मुंबई में मूसलाधार बारिश! स्कूल-कॉलेज बंद, कई इलाकों में रेड अलर्ट, उड़ानें भी रद्द

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें