बिहार : बेतिया पुलिस लाइन में खून की होली, निजी रंजिश में सिपाही ने साथी को गोलियों से भूना…जांच में चौंकाने वाला खुलासा-देखें VIDEO !

बिहार : बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों के बीच का तनाव जानलेवा बन गया. मामूली कहासुनी ने ऐसी भयावह शक्ल ली कि सिपाही सर्वजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से साथी सिपाही सोनू कुमार पर 12 गोलियां दाग दीं. मौके पर ही सोनू की मौत हो गई. गोलीबारी के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई और अन्य जवानों ने तत्काल सर्वजीत को काबू में कर लिया. घटना के बाद सर्वजीत बैरक की छत पर चढ़ गया और वहां से भी फायरिंग करने लगा. गोलियों की आवाज से पुलिस केंद्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जैसे ही वरिष्ठ अधिकारी घटना की सूचना पर पहुंचे, सर्वजीत को हथियार सहित पकड़ा गया और हिरासत में ले लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.  

नई पोस्टिंग-पुराना विवाद

मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिले के रहने वाले थे, जबकि आरोपी सर्वजीत आरा से हैं. दोनों कुछ ही दिन पहले सिकटा थाने से ट्रांसफर होकर बेतिया पुलिस लाइन में एक साथ पोस्ट हुए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच पहले से ही निजी विवाद था, जो बढ़ते-बढ़ते अब इस खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया.

पर्सनल रंजिश या कुछ और?

पुलिस फिलहाल घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि, कुछ सूत्रों का दावा है कि मृतक जवान सोनू का आरोपी सिपाही की पत्नी से संपर्क था, जिससे सर्वजीत नाराज था. पुलिस इस संभावित कारण की भी जांच कर रही है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सवालों के घेरे में पुलिस लाइन की व्यवस्था

यह घटना न सिर्फ दो जवानों के बीच के विवाद की त्रासदी है, बल्कि पुलिस बल की आंतरिक अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है. हथियारों की उपलब्धता, तनावपूर्ण माहौल और मनोवैज्ञानिक सहयोग की कमी जैसे मुद्दों को अब गंभीरता से देखने की ज़रूरत है. एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories