मुजफ्फरपुर में ट्रेन के AC कोच में पूर्व राज्यमंत्री का पर्स चोरी, टेंशन में तीन राज्यों की पुलिस

PK Sreemathi Robbed On Train : मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को जनसाधारण एक्सप्रेस (13157) के AC कोच में सफर कर रहीं केरल की पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व लोकसभा सांसद पीके श्रीमथी का पर्स चोरी हो गया।

यह घटना कोलकाता से मुजफ्फरपुर आ रही इस ट्रेन के एसी-2 कोच में हुई, जब वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दलसिंगसराय की ओर जा रही थीं। उनके पर्स में आईफोन के अलावा आभूषण, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आइकार्ड आदि महत्वपूर्ण कागजात थे।

प्राथमिकी समस्तीपुर जीआरपी में दर्ज कराई गई है। पुलिस को शक है कि झाझा-किउल के बीच बदमाशों ने यह चोरी की वारदात अंजाम दी है। इसके बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी रेल पुलिस के साथ-साथ कई उच्च पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं को भी दी है। इस मामले में बिहार, झारखंड और बंगाल की एसआईटी को भी शामिल किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि चोरी के बाद से मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। आईफोन के लॉगिन से पता चला है कि चोरों ने मोबाइल को झाझा स्टेशन के चकाई गांव की ओर रखा था, फिर उसके बाद वह देवघर की तरफ आया।

पुलिस की टीम इन लोकेशनों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। मुजफ्फरपुर रेल एसएसपी, केरल की रेल एसपी, जमालपुर रेल एसपी और पटना रेल एसपी ने अपने खुफिया स्रोतों का सहारा लेकर मामले को सुलझाने का भरोसा जताया है।

यह भी पढ़े : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हत्याकांड में खुलासा, नकाबपोशों ने की थी टीचर पर ताबड़फोड़ फायरिंग; प्लानिंग से हुई हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें