
Gopal Khemka Murder : बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के मामले में पटना पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक अवैध हथियार सप्लायर को एनकाउंटर में मार गिराया है।
पुलिस की एसटीएफ टीम ने पटना में अवैध आर्म्स का धंधा करने वाले विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया है कि जब घेराबंदी की गई तो विकास ने पुलिस बल पर गोली चलाई, जिसके जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
बताया जा रहा है कि विकास अवैध हथियार बनाने का कारोबार करता था। जब एसटीएफ ने उस पर छापेमारी की थी, तो उसने पुलिस पर गोली चलाई थी। वहीं, इससे पहले, सोमवार को ही पुलिस ने उमेश यादव नामक शूटर को गिरफ्तार किया था, जिसे कथित तौर पर गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का हत्यारा माना जा रहा है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में उमेश यादव का चेहरा हत्यारे से मिल रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाले अशोक शाह का नाम भी लिया है। आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा मंगलवार सुबह 11 बजे संवाददाता सम्मेलन कर इस पूरे प्रकरण की जानकारी देंगे। पुलिस की मानें तो इस मामले में आगे की जांच जारी है, और आशंका है कि पुलिस को हत्या के पीछे की साजिश और दुश्मनी के कारणों का पता चल सके।











