
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए जनता से संवाद किया और बड़ा चुनावी वादा किया। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनका संकल्प है और इसे वे हर हाल में पूरा करेंगे।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बिहार की सत्ता कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमट गई है। उन्होंने कहा, “अब हर परिवार सरकार का हिस्सा बनेगा। हर घर पर बिहार सरकार की तख्ती लगेगी, क्योंकि नई सरकार हर घर की सरकार होगी।”
युवा नेतृत्व पर जोर देते हुए तेजस्वी ने कहा कि “बुजुर्ग नेता अब बिहार नहीं बदल सकते। बिहार को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं को उठानी होगी।” उन्होंने कहा कि राजद ऐसी सरकार बनाएगी जो गरीबों के लिए घर, युवाओं को रोजगार और जनता को सम्मान देगी।
मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और भ्रष्टाचार से है। उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शासन करने के लिए 20 साल मिले, लेकिन बिहार को आगे नहीं बढ़ा पाए। तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “मुझे सिर्फ 20 महीने दीजिए, मैं बिहार की तस्वीर बदल दूंगा।”
जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ देखकर तेजस्वी ने कहा कि जनता का यह उत्साह बताता है कि अब बदलाव तय है और बिहार परिवर्तन के लिए तैयार है। उनके इन बयानों से बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है और युवाओं के बीच एक नई उम्मीद की लहर देखने को मिल रही है।















