
Bihar Chunav : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया 6 नवंबर को निर्धारित है। इस महत्वपूर्ण दिन से पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, जिसमें सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता विभिन्न सभाओं में भाग लेंगे। सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं और एक-दूसरे पर आलोचनात्मक हमले कर रहे हैं।
‘देश को एक्सट्रीम की राजनीति से दूर रहने की जरूरत’, राजद ने ओवैसी के बयान पर किया पलटवार
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ‘कट्टरपंथी’ बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस देश को एक्सट्रीम की राजनीति से दूर रहने की आवश्यकता है। तेजस्वी यादव ने यह बात इसी संदर्भ में कही थी कि हर राजनीतिक दल को संयमित और जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “हम असदुद्दीन ओवैसी का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। यदि हम हिंदुओं में गांधी, नेहरू, पटेल जैसी भाषा देख रहे हैं, तो मुसलमानों में भी मौलाना आजाद और हकीम अजमल अंसारी जैसी भाषा का होना जरूरी है। यह देखना दुखद है कि वह भी मोदीजी की तरह कहीं से भी संदर्भ लेकर बोल रहे हैं।”
बिहार में ‘जंगल राज’ दोबारा नहीं आएगा: केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी यादव के बिहार चुनाव में जीत के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरा मानना है कि आरजेडी और कांग्रेस के दावे निराधार हैं। जमीनी हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री मोदी पर आम जनता का भरोसा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के कारण NDA फिर से सरकार बनाएगी। बिहार में ‘जंगल राज’ अब कभी नहीं लौटेगा।”
यह भी पढ़े : प्यार में मिला धोखा! शादी का झांसा देकर दो सालों तक किया दुष्कर्म, FIR दर्ज















