Bihar Chunav : NDA को लगा बड़ा झटका! लोजपा प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब क्या करेंगे चिराग?

Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एनडीए को बड़ा झटका लगा है। सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से उसकी उम्मीदवार, भोजपुरी सिनेमा की डांसर और अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सीमा सिंह लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं।

नामांकन रद्द होने के पीछे प्रमुख कारण यह बताया गया है कि उनके नामांकन पत्र में सिंबल (चुनाव चिह्न) भरने में गंभीर तकनीकी गलती हो गई थी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान पाया गया कि सीमा सिंह के स्थान पर प्रस्तावक का नाम लिखा गया था। प्रस्तावक का स्थान पार्टी का नाम (लोजपा-आर) अंकित किया गया था, जो कि चुनाव नियमों के अनुसार एक बड़ी त्रुटि है। ऐसे बुनियादी त्रुटियों के कारण नामांकन को रद्द किया जाना आवश्यक हो जाता है।

यह निर्णय चिराग पासवान की पार्टी, लोजपा-आर के लिए एक बड़ी निराशा है, खासकर जब पार्टी को इस सीट पर जीत का भरोसा था। अब मढ़ौरा सीट पर स्थिति पूरी तरह बदल गई है। सीमा सिंह के बाहर होने के कारण, यह मुकाबला मुख्य रूप से वर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार राय (आरजेडी) के पक्ष में हो गया है। हालांकि, जनता की राय और वोटिंग समीकरण को देखते हुए, जन सुराज पार्टी के अभय सिंह भी चुनौती पेश कर सकते हैं।

लोजपा-आर ने इस तकनीकी गलती को लेकर निर्वाचन आयोग से पुनर्विचार की मांग की है, लेकिन फिलहाल नामांकन रद्द करने का फैसला वापस होने की संभावना कम है। ऐसे में, लोजपा-आर और एनडीए के अन्य सहयोगी दल संभवतः इस सीट पर अन्य किसी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : फर्रुखाबाद : रिफाइनरी फैक्ट्री में वेल्डिंग करते समय हुआ धमाका तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें