Bihar Election Result : बिहार में NDA को मिल रही जीत पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- SIR ने किया खेला!

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। खासतौर पर विपक्षी दलों और उनके नेताओं के बीच इसकी चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में केंद्र की भाजपा सरकार और चुनावी प्रक्रिया पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कहा, “बिहार में जो खेल विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ने किया है, वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं, छल है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एसआईआर के खिलाफ पहले ही बयान दे चुकी है और वह सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर इस प्रक्रिया को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा, “मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में आधार की मान्यता के लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। कई जगहों पर 2003 की मतदाता सूची स्पष्ट नहीं है। हम पीडीए का वोट नहीं कटने देंगे।”

इसके अलावा, अखिलेश यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम को लेकर भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि संविधान निर्माताओं ने सोच-समझकर राष्ट्रीय गीत को वैकल्पिक बनाया था और इसे अनिवार्य नहीं किया गया।

यह भी पढ़े : सिलबट्टे से कूचकर की पति की हत्या! फिर सूटकेस में भरा शव, गिरफ्तार पत्नी बोली- ‘मेरे चरित्र पर करता था शक’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें