Bihar Election : NDA में सीटों के बंटवारे पर उपेंद्र कुशवारा बोले- ‘इधर-उधर की खबरों पर ध्यान न दें’, जानिए कहां फंसा पेंच

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक महागठबंधन और एनडीए में सीटों का फंटवारा पूरी तरह से तय नहीं हो पाया है। जनसुराज के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। एनडीए के घटक दल अपनी-अपनी सीटों को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जबकि कई नेताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है।

एनडीए में सीटों को लेकर नाराजगी

एनडीए में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, इस पर चर्चा जारी है। इस बीच, पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाओ, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है, तो यह धोखा है और जनता सजग रहे।

कुशवाहा की माँगें और सीटें

माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए 6 से अधिक सीटें चाहते हैं। हालांकि बीजेपी ने 6 सीटें देने का वादा किया है, लेकिन कुशवाहा इससे अधिक की मांग कर रहे हैं। वह मगध, खजौली, मधुबनी, उजियारपुर, महुआ, दिनारा, बाजपट्टी और सासाराम जैसी सीटों पर अपनी पसंद जताते हैं। इन सीटों पर अंतिम फैसला बैठक के बाद ही हो सकेगा।

माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग का ऐलान पटना में ही होगा। इसीलिए आज दिल्ली में एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बिहार के शीर्ष नेता जैसे चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे। इन नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बनने की उम्मीद है। बैठक के बाद सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा—पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर, और दूसरे चरण में 11 नवंबर को। नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। माना जा रहा है कि इन दिनों में ही सीटों का फाइनल बंटवारा भी पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें