Bihar Election : चुनाव की तैयारी में जुटी जदयू! बिहार में विकास मित्रों की बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश कुमार

Bihar Election : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्र से एक दिन पहले बड़ा तोहफा दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय के लिए एकमुश्त 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए, हम समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस योजना के तहत, कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, ताकि वे अपने कामकाज में आसानी से डेटा संधारण एवं संबंधित कार्य कर सकें।”

इसके अतिरिक्त, विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है, और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह किया गया है। इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण एवं दस्तावेज संग्रहण में सुविधा मिलेगी।

साथ ही, महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षा सेवकों (जैसे तालिमी मरकज) को डिजिटल गतिविधियों के संचालन के लिए स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी।

इसके साथ ही, शिक्षण सामग्री के मद में भुगतान को 3405 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति केंद्र प्रतिवर्ष किया जाएगा। ये कदम विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ाने और उनके कार्यों में उत्साह लाने का प्रयास है।

यह भी पढ़े : अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, 11 युवतियां गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें